
झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के 126 मामले आ चुके हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 12 यानी 50 फीसदी जिलों में पहुंच चुका है। नए जिलों में दुमका की एंट्री हुई है। मंगलवार शाम यहां दो नए संदिग्धों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय, सरैयाहाट क्वारैंटाइन सेंटर से 11 लोगों का सैंपल भेजा गया जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए। ये लोग गुड़गांव से सरैयाहाट आए थे। आते के साथ सभी को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था।
उधर, दुमका में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है। इसके साथ ही ग्रीन जोन के जिलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। राज्य के कुल कोरोनावायरस संक्रमितों में से 4 की मौत हो चुकी है। 33 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मंगलवार शाम आठ नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 92 हो गई है।उधर, बुधवार सुबह तीन श्रमिक ट्रेन दूसरे राज्यों से झारखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंची। इन ट्रेनों में एक धनबाद, एक पलामू के डालटनगंज जबकि एक रांची के हटिया स्टेशन पहुंची है। इनमें सवार श्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सभी को बसों के जरिए घर भेजा जाएगा।उपराजधानी दुमका में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। दुमका में कोरोना मरीज मिलने का यह पहला मामला है। दोनों मरीज गुड़गांव से लौटे थे। जिस क्वारैंटाइन सेंटर में दोनों मरीज रह रहे थे उसे सील कर दिया गया है। दोनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों मरीज जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत डुमरथर गांव के रहने वाले हैं।