
गुमला. जिले के रायडीह थानाक्षेत्र के सिलम चढ़ान में दो नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. शहर के पालकोट रोड स्थित एसबीआइ की शाखा से रुपये की निकासी कर मां-बेटी ऑटो से अपने गांव बक्सपुर जा रही थीं. लेकिन रास्ते में एस क्लैरिस्तिका कुजूर और बेटी प्रभा से अपराधियों ने 45 हजार रुपये लूटे लिये. मां-बेटी के अनुसार इस लूटपाट की घटना को उसके गांव के ही ऑटो चालक संतोष लोहरा ने साजिश के तहत अंजाम दिलाया. घटना के बाद मां-बेटी संतोष को ऑटो समेत पकड़ कर सदर थाना लेकर पहुंचे. जहां पुलिस ने संतोष को हिरासत में ले लिया.बेटी प्रभा लकड़ा ने बताया कि उसकी मां एस क्लोरिस्तका कुजूर राजकीय प्राथमिक उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवाकी में शिक्षिका थीं. वर्ष 2010 में रिटायरमेंट के बाद से वह बक्सपुर स्थित घर पर रहती हैं. एक पैर लकवाग्रस्त होने के कारण वह चल नहीं सकती हैं. भाई को भी लकवा मार दिया है. जिसके कारण घर का सारा कामकाज उसे करना पड़ता है. मंगलवार को वह अपनी मां को साथ लेकर संतोष के ऑटो से गुमला आई. यहां एसबीआई की शाखा से 45 हजार रुपये की निकासी की. रुपये को एक थैले में रख दिया. संतोष के ही ऑटो से घर लौट रही थी. इसी दौरान सिलम चढान के समीप दो युवकों ने गुलेल का खौफ दिखाकर ऑटो को रुकवाया और रुपये वाला थैला लूटकर भाग गये. थैला छीनने के दौरान दोनों युवक ने उनके साथ मारपीट भी की.