
लोहरदगा. जिले के सेन्हा थाना इलाके में शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण (Sexually Abuse) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस सिलसिले में आरोपी युवक के खिलाफ सेन्हा थाने में केस (FIR) दर्ज कराया है. आरोपी अजित उरांव घाघरा थानाक्षेत्र के शिवराजपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.जानकारी के मुताबिक पीड़िता सेन्हा थानाक्षेत्र में अपनी नानी के घर में रहकर पढ़ाई करती है. वह मूल रूप से कुडू की रहने वाली है. पढ़ाई के सिलसिले में ही उसकी दोस्ती अजित उरांव से हुई थी. पीड़िता के अनुसार शादी का झांसा देकर अजित ने उसका दो साल तक यौन शोषण किया. इस दौरान जब-जब वह गर्भवती हुई, आरोपी उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. बतौर पीड़ित आरोपी बार-बार उससे शादी करने से मुकर रहा था. जिसके बाद उसने पुलिस का दरबाजा खटखटाया है.सेन्हा थानाप्रभारी वीरेन्द्र एक्का ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 45/2020 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. घटना सामने आने के बाद से आरोपी फरार हो गया है. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.