
रांची. रांची जिले में दूसरे राज्य से आए लोग या दूसरे जिलों में रह रहे लोगों को पास लेने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आपात स्थिति में बाहर जाने के लिए पास बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी दो मेल आईडी फेल होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। पहले dtovahanpass@gmail.com जारी किया गया था। लेकिन इसका मेमोरी फुल होने के कारण फिर नया ईमेल आईडी ranchivahanpass@gmail.com जारी कर लोगों से इस पर आवेदन मांगा था। लेकिन मंगलवार को भी ईमेल काम करना बंद कर दिया। बुधवार को ऑफलाइन आवेदन लेने के साथ vahanpass-ranchi@jharkhandmail.gov.in जारी किया गया है। कई लोगों को वाहन पास भी इश्यू किए गए।कभी ई-पास लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन, कभी डीटीओ के ईमेल पर आवेदन तो कभी ऑफलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ईमेल पर आवेदन करने के बाद पास जारी होने की जानकारी लेने पहुंचे तो पता चलता है कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिला प्रशासन पास देने के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। लॉकडाउन में लोग समाहरणालय कैसे पहुंचे इसकी परवाह पदाधिकारियों को नहीं है।मंगलवार को आवेदन करने वाले लोगों को किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं थे। लेकिन बुधवार को खबर प्रकाशित होने के बाद स्थिति बदली बदली नजर आई। ऑफलाइन आवेदन जमा करने के लिए भी कर्मचारी गेट पर मौजूद थे जबकि 2 गार्ड भी लोगों को लाइन से वाहन पास के लिए आवेदन जमा करने की बात कह रहे थे कल से कम लोगों को इस बात की राहत थी कि डीटीओ ऑफिस के कर्मी जानकारी देने के लिए उपलब्ध थे।