
जिले के सदर थानाक्षेत्र के वृन्दा महुआ टोली में पीएलएफआई (PLFI) एरिया कमांडर को गांव की एक महिला ने मौत के घाट उतार दिया. बसंत गोप अपने साथियों के साथ मंगलवार रात को महिला के घर आया था, लेकिन वह परिवारवालों पर हमला करता, उससे पहले महिला ने हिम्मत दिखाते हुए टांगी से उसपर हमला कर दिया. इस हमले में बसंत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल एरिया कमांडर को लेकर उसके साथी जंगल में भाग गये. जहां से पुलिस ने बुधवार को उसकी लाश बरामद की.
जानकारी के मुताबिक, बसंत गोप के कारण शनिचरवा उरांव का पूरा परिवार वर्ष 2018 में गांव छोड़कर चला गया था. बसंत गोप लेवी के लिए इस परिवार को तंग करता था. परेशान होकर पूरा परिवार गांव छोड़कर रांची चला गया. कुछ दिन पहले परिवार रांची से गांव लौटा. इसकी जानकारी जब बसंत गोप को मिली तो वह अपने साथियों के साथ मंगलवार रात को उरांव के परिवारवालों की हत्या करने घर आ धमका था. जैसे ही उसने दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की, परिवार की महिला बिनिता उरांव ने उसपर टांगी से हमला कर दिया. इस हमले में बसंत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसके साथी उसको लेकर जंगल की ओर भाग गये. जहां से उसकी लाश बुधवार को बरामद हुई.एसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे सदर थानाप्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने शव की पहचान कर ली है. मृतक की पहचना पीएलएफआई के एरिया कमांडर बसंत गोप के रूप में हुई. बसंत गोप पर हत्या और लेवी के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.