
रांची. झारखंड के 1200 मजदूर नेपाल (Nepal) में फंस गये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) से संपर्क साधा है. और मजदूरों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है. सीएम के आग्रह पर नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है.जानकारी के मुताबिक नेपाल के पलपा जिले में झारखंड के 1200 मजदूर फंस गये हैं. इन मजदूरों को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसके बाद जानकारी मिलते ही सीएम मदद पहुंचाने के सक्रिय हो गये. बताया गया है कि वहां काम कराने के बावजूद कंपनी इन मजदूरों को वेतन नहीं दे रही है. लोकल पुलिस की मदद से मजदूरों को प्रताड़ित करवा रही है. मजदूरों को झारखंड आने भी नहीं दिया जा रहा है. सीएम ने इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय से कहा कि संबंधित कंपनी का मजदूरों के साथ व्यवहार अमानवीय और अनुचित है. इन मजदूरों तक जल्द मदद पहुंचाने की जरूरत है.