
गिद्दी रेलीगढ़ा में लॉकडाउन के बाद सुबह-शाम सड़कों और मैदान में सैर करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। गिद्दी से रामगढ़ जाने वाले सड़क पर, सड़क के किनारे जंगल में, गिद्दी डीएवी सड़क में, डीएवी मैदान में इन दिनों भोर के साढ़े तीन चार बजे से साढ़े छह सात बजे तक टहलने वालों का लगातार तांता लगा रहता है। टहलने वालों में बुजुर्ग, मधेस महिला पुरुष से लेकर युवा, किशोर लड़के लड़कियों की भींड़ रहती है। बताते हैं सुबह और शाम में इन सड़क और मैदानों में मेला जैसा भीड़ लगा रहता है।इसमें सड़क में और किनारे जंगल में गीत संगित के धून पर सोसल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए योगा और जॉगिंग करने वाले मनसोख लड़के लड़कियों की टोली भी शामिल रहता है।गिद्दी, रेलीगढ़ा, बुंडू और बसरिया गांव के ग्रामीणों को लॉकडाउन में इतने इतने तादाद में नित्य सुबह और शाम में टहलने वालों की भीड़ से कोरोना बीमारी के संक्रमण बढ़ने की आशंका महसूस हो रही है। फलत गिद्दी रेलीगढ़ा के लोगों के साथ साथ बसरिया और बुंडू गांव ग्रामीणों ने गिद्दी पुलिस प्रशासन से टहलने वाले इस भीड़ पर अविलंब रोक लगाने की मांग किया है। बसरिया गांव के ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस पर रोक नहीं लगायेगा तब वे लोग टहलने वालों के साथ अन्य लोगों को भी बसरिया से गुजरने पर रोक लगा देंगे।