
पटना। दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों पर नजर रखने के लिए ग्राम पंचायतों को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है। ताकि गांवों में कोई व्यक्ति दूसरे राज्यों से आकर सीधे प्रवेश नहीं कर सके। इसी क्रम में पंचायतों को यह भी कहा गया है कि गांव में अगर कोई आता है तो उसकी सूचना संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और पुलिस थाने को भी देना है।
पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। विभाग ने कहा है कि वार्ड सदस्यों के माध्यम से यह जानकारी एकत्र की जाएगी की कि कही गांव में दूसरे राज्य से लोग बिना क्वारंटाइन कैंप में रहे हुए प्रवेश तो नहीं कर रहे हैं। इसकी रोज सूचना बीडीओ और थाने को वाट्सअप तथा अन्य माध्यम से दी जाएगी।
गौरतलब हो कि दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेनों के माध्यम लोगों को बिहार लाया जा रहा है। फिर उन्हें राज्य सरकार अपने बस से क्वारंटाइन कैंप में पहुंचा रही है, जहां उन्हें 21 दिनों तक रहना है। हालांकि इस बीच अन्य माध्यमों से भी कुछ लोग बिहार पहुंच रहे हैं। कोई भी व्यक्ति बिना 21 दिनों तक कैंप में रहे गांव में प्रवेश न कर सके, इसको लेकर भी विशेष निगरानी की जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
बिहार में ऐसे 70 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो लॉकडाउन के दौरान ही दूसरे राज्यों से आए हैं। इसके बाद इनसे अन्य कई लोग संक्रमित हुए, जो यहीं पर रह रहे थे।