
जिला रेडक्रॉस की ओर से संचालित कार्यक्रम रक्तदान अब आपके द्वार तक के माध्यम से शनिवार को समाजसेवी मुन्ना सिंह के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आपदा के समय रक्तदान में आई कमी और विशेषकर थैलेसीमिया से ग्रसित मरीजों व जरूरतमंदो को रक्त आपूर्ति को ध्यान में रखकर किया गया। सिंह ने बताया कि कुल 37 यूनिट ब्लड दान किया गया। बताते चलें कि अब आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन जो ऐसी युक्त है जिसमें दो वेड, दो फ्रिज के साथ वेसिन लगा हुआ है। यह वाहन स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों के दरवाजे तक पहुंचता है और यहां रक्त संग्रह करता है। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता का मेडिकल जांच किया जाता है। इस आयोजन को सफल बनाने में पवन कुमार तनवीर सिंह हिंदुस्तान प्रेस आदि ने सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में संजीत सिंह, आकाश मेहता, ध्रुव सिंह, गौतम सिंह, प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार, हिमांशु शेखर सिंह, हर्षराज सिंह, सुमन सिंह, राजेंद्र सिंह, पीयूष कुमार, आलोक कुमार, राज कुमार, रविंदर सिंह, दिलीप कुमार पासवान, प्रकाश पासवान, मनीष सिंह, मनोज कुमार, शुभम सिंह, देवराम, ज्ञानी कुमार ,उज्जवल, प्रदीप कुमार, शुभम जैन, रजनीश कुमार, सौरभ श्याम, आदित्य राज ,आदि शामिल है।