
रांची. झारखंड भाजपा (BJP) के अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. शनिवार को उन्हें रिम्स से छुट्टी मिल सकती है. दीपक प्रकाश को गंभीर हृदयाघात के बाद एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भाजपा प्रवक्ता शिवपूजन पाठक (Shivpujan Pathak) के अनुसार दीपक प्रकाश का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को बेहतर बताया और कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.इसी बीच शुक्रवार को दिनभर भाजपा सहित विभिन्न दलों के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनका हालचाल जाना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित विभिन्न के नेताओं ने दीपक प्रकाश से बातचीत कर उनका हाल जाना.दरअसल, झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश की 7 मई को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें रिम्स (RIMS) में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक उन्हें घर में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद रिम्स में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स पहुंचकर उनका हालचाल लिया था.रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उसकी स्थिति स्टेबल है. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. डॉक्टरों के मुताबिक कंप्लीट हार्ट ब्लॉक और राइट आर्टरी ब्लॉक के चलते दीपक प्रकाश को हार्ट अटैक आया. अटैक के चलते दिल की धड़कन धीमी हो गई. उन्हें बेहोशी की हालत में रिम्स लाया गया था. दीपक प्रकाश का रिम्स के कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशलिटी विभाग में इलाज जारी है. डॉ प्रकाश, डॉ प्रशांत, डॉ अंशुल और डॉ नितेश, चार डॉक्टरों की टीम ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी.