
रांची. दिल्ली और महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों की घर वापसी कराने को लेकर झारखंड सरकार पशोपेश में है. दरअसल दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से मजदूरों को बाहर निकालने में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार को दोनों राज्यों में फंसे मजदूरों के लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं. और प्रदेश वापसी की गुहार लगाई जा रही है. कोरोना सहायता ऐप में बाहर फंसे राज्य के 5.50 लाख से अधिक मजदूरों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें महाराष्ट्र के 65 हजार और दिल्ली के 25 हजार प्रवासी झारखंडी भी शामिल हैं. इन राज्यों से अबतक कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है.वैसे महाराष्ट्र के लिए नोडल पदाधिकारी एपी सिंह की माने तो महाराष्ट्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही प्लेटफार्म खाली मिलने पर ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं दिल्ली के लिए नोडल पदाधिकारी विनय चौबे का कहना है कि ट्रेन के अलावे ई-पास की भी व्यवस्था की गई है. ऐसे में जो लोग निजी वाहन के जरिए आ सकते हैं, वे आ जाएं.