
रांची. जेठ का महीना शुरू हो गया है, लेकिन राजधानी रांची में अभी भी रात और सुबह की ठंड (Cold) फागुन का अहसास करा रही है. पिछले साल मई के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान जहां 40 डिग्री के आसपास रहा था, वहीं इस बार यह 35 डिग्री तक भी नहीं पहुंच पा रहा. न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे ही रह रहा है.रांची में मई शुरू होते ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है. पिछले साल 8 मई को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री तक पहुंच गया था. पूर्व के वर्षों में भी यही स्थिति रही. लेकिन इस बार तापमान में 6 से 7 डिग्री की गिरावट है. रांची में सबसे अधिक गर्मी का रिकॉर्ड मई माह का ही रहा है. दो मई 2019 को यहां का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. और 15 मई 2017 को यह रिकॉर्ड टूटा, उस दिन पारा 43.2 डिग्री को पार कर गया था. इस बार न्यूनतम तापमान भी पांच डिग्री से नीचे है. इससे रात और सुबह में ठंड का अहसास हो रहा है.मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस बार अबतक तापमान में कमी का कारण प्री मानसून का लगातार सक्रिय होना है. अप्रैल के बाद मई में भी यह जारी है. देश के पूर्वी से लेकर पश्चिमी क्षेत्र तक कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है. झारखंड के पड़ोसी राज्यों के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका सीधा असर झारखंड पर भी पड़ रहा है. इसके अलावा शुष्क मौसम और बंगाल की खाड़ी से होकर आने वाली हवा सूबे में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि करा रही है. इसलिए तापमान कम है. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक अगले सात दिन के दौरान रांची समेत पूरे झारखंड में तेज हवाके साथ बारिश की संभावना है.