बीआईटी मेसरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए एक सूचना आधारित विवरणिका तैयार की गई है। इस विवरणिका में कोरोना से जुड़ी तमाम जानकारियों एकत्रित किया गया है। इसमें कोरोना वायरस से बचाव के तरीके, सरकार की ओर से चलाई जा रहीं महत्वपूर्ण योजनाओं- आरोग्य सेतू, पीएम केयर्स फंड आदि और कोरोना से जुड़े मिथक के बारे में सारी जानकारी साझा की गई है। इसे सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाया जा रहा है।
बीआईटी मेसरा के डीएसडब्ल्यू व एनएसएस अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार सिन्हा ने बताया कि इस विवरणिका का उद्देश्य लोगों को कोरोना से जुड़ी सारी जानकारी साझा करना है। एनएसएस कार्यक्रम समन्यवक सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि जानकारी विवरणिका लोगों को जागरूक करने के लिए एक नई व अनोखी पहल है। यह विवरणिका छात्र प्रमुख हर्षवर्धन कुमार, बितान, समीप, शिवम, उज्ज्वल, पल्लवी, रेशु, चंद्रचूड़ ने मिलकर तैयार की है।