
डीसी अमित कुमार ने शिक्षक संघ को आश्वस्त किया है कि कोरोना के कारण शहर में विभिन्न चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त गंभीर बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त कर दिया जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि दंडाधिकारी कार्य से मुक्त कर दूसरे विभागीय कर्मियों को प्रतिनियुक्त करें। ड्यूटी में रोटेशन का भी आश्वासन दिया है। शिक्षकों ने हीरापुर हटिया चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त किए गए शिक्षक रवीन्द्र कुमार के इलाज में यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिक्षक के ऑपरेशन में अब तक तीन लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने शनिवार को डीसी से मिलकर समस्याओं को रखा। शिक्षकों ने लॉकडाउन में किताबों के वितरण में परेशानी को भी रखा। नंदकिशोर सिंह ने बताया कि जनवितरण प्रणाली की दुकानों में प्रतिनियुक्ति के कारण बच्चों को ऑनलाइन कंटेंट भेजने व उनका फीडबैक लेने में शिक्षकों को परेशानी हो रही है। डीसी ने शिक्षक संघ प्रतिनिधियों को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया। डीसी ने कहा कि समन्वय स्थापित कर काम करें। जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के मुद्दे पर डीसी ने कहा कि आप सुनिश्चित कर लें कि सभी कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है तब रिपोर्ट जमा कर इस कार्य से मुक्त हो जाएं। प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार वर्मा, विनय रंजन तिवारी, शम्भू शरण अम्बष्ट, अशोक कुमार, मदन प्रसाद नायक, संदीप कुमार एवं अशोक कुमार वर्मा शामिल थे।