
मुजफ्फरपुर। सदर थाना के शेरपुर गांव से ट्रक व टैंकर से डीजल कटिंग करने वाले गिरोह के मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी के पीछे झाडिय़ों में छुपाकर हजार लीटर से अधिक डीजल बरामद किया। यह डीजल उसी ने छुपाकर रखा था।
डिपो के टैंकर चालकों की मिलीभगत से कर रहा था धंधा
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि शेरपुर तेल डिपो पर जाने वाली ट्रक व टैंकर के चालकों से मिलीभगत कर कम दाम में तेल खरीदता था। इसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेचता है। शनिवार को इसकी सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष और क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार रजक को संयुक्त छापेमारी की तो वह पकड़ा गया। सदर थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला ने बताया कि दारोगा बीके यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
प्रभार नहीं सौंपने वाले दारोगा के वेतन वृद्धि पर रोक
कार्य में लापरवाही व केस का प्रभार नहीं सौंपने के आरोपित सदर थाना के तत्कालीन दारोगा संजय कुमार के एक साल के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। एसएसपी ने यह कार्रवाई विभागीय स्तर पर जांच के बाद की है। दारोगा के खिलाफ सदर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष ने शिकायत की थी।
एसएसपी ने इस शिकायत की जांच यातायात डीएसपी से कराई थी। उनकीजांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी वे केस का प्रभार नहीं सौंपा। विधि- व्यवस्था कायम रखने में भी उनका कार्य संतोषजनक नहीं रहा। गश्ती में नाम पर बस खानापूरी व बिना अवकाश लिए थाना से अनुपस्थित हो जाने का भी आरोप सही पाया गया।