
चतरा. प्रदेश में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चतरा पुलिस सख्ती के मूड में है. पुलिस ने पत्थलगड़ा प्रखंड में प्रसिद्ध सिद्धपीठ लेंबोईया पहाड़ी मंदिर में बगैर अनुमति के शादी (Marriage) करने एवं समारोह में भाग लेने वाले बारातियों पर कार्रवाई की है. इस मामले में दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों के विरुद्ध केस (FIR) दर्ज किया गया है. इन पर लॉकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप है.थानाप्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. क्षेत्र में धारा 144 प्रभावी है. ऐसे में बगैर अनुमति के किसी भी प्रकार के आयोजन पर पूर्ण पाबंदी है. बावजूद लेंबोईया पहाड़ी में शादी समारोह आयोजित कर आरोपियों ने कानून को हाथ में लिया. पुलिस ने वर-वधू सहित बाराती, शराती, पंडित और बजनिया समेत 55 लोगों पर मामला दर्ज किया है.सभी आरोपी ग्राम तेतरिया, सिंघानी और शीतलपुर के रहने वाले हैं. 7 मई को लेंबोईया स्थित पहाड़ी मंदिर में सभी विवाह समारोह में शामिल हुए थे. इनके खिलाफ कांड संख्या 21/2020 में 20 लोगों को नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारतीय दंड विधान की धारा 188, 268, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.