
चतरा. जिले मेंपुलिस ने अफीम तस्करों (Opium Smugglers) के विरुद्ध अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब पचास लाख रुपये का अफीम पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक लव कुमार सिंह व थाना प्रभारी विकास पासवान के संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने अफीम की बड़ी खेप को पकड़ा. राजपुर थाना पुलिस को यह सफलता बेंगो खुर्द सहातू गांव में मिली. कार्रवाई में दो तस्कर पुलिस (Police) के हत्थे चढ़ गये.थानाप्रभारी विकास पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित बेंगो खुर्द गांव में एकत्रित होकर कुछ तस्कर बड़े पैमाने पर अफीम की तस्करी करने की फिराक में हैं. तस्करों ने गांव में भारी मात्रा में अफीम, डोडा व अन्य मादक पदार्थ का स्टाक भी कर रखा था.इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन कर इलाके में अभियान चलाया गया.थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान बेंगो खुर्द गांव में स्थित एक घर से 57 किलो गीला अफीम, डेढ़ किलो गांजा व 64 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. राजपुर पुलिस के लिए यह अबतक की सबसे बड़ी सफलता है. इससे पूर्व राजपुर पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की थी. बतौर थानाप्रभारी बरामद अफीम का बाजार मूल्य पचास लाख रुपये से ज्यादा आंका गया है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है.