
स्कूली ऑटो चालकों के नेता संतोष मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर लॉक डाउन का दंश झेल रहे ऑटो चालकों को प्रशासन की ओर से पांच से 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने की मांग की है। मंडल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 45 दिनों के लॉक डाउन ने टेम्पो चालकों की स्थिति हृदय विदारक बना दी है। ऐसा लगता है कि लॉक डाउन पूरे मई या इससे भी आगे तक चलने वाला है। ऐसी परिस्थिति में ऑटो चालक भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। उन्हें अपने परिवार को बचाए रखने और जरूरी सामान खरीदने के लिए कम से कम पांच हजार रुपए की मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए। प्रतिनिधिमंडल में दीपक सिन्हा, लालू जायसवाल, शंकर मंडल, पारस मंडल, अमित कुमार, उपास मंडल आदि शामिल थे। उन्होंने ज्ञापन की प्रति सांसद विद्युत वरण महतो, मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय को भी सौंपी है।