
सांसद विद्युत वरण महतो ने जिले के एकमात्र कोरोना केयर सेंटर एमजीएम अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय कुमार और उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी से मुलाकात की और अस्पताल में कोरोना की जांच व्यवस्था की जानकारी ली। सांसद ने अधीक्षक से कोरोना जांच अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की समस्याओं के बारे में पूछा। अधीक्षक ने कोरोना जांच संबंधी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट दी। सांसद ने कोरोना के जांच कार्य में तेजी लाने और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों पर भी ध्यान देने की अपील की। सांसद ने कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों, कर्मचारियों, सफाई कर्मियों आदि को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कोरोना योद्धा की संज्ञा दी और कहा कि इस सेवा के लिए समाज उनका ऋणी रहेगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार और भाजयुमो के पप्पू सिंह भी मौजूद थे। इसके उपरांत सांसद ने अस्पताल में भोजन वितरण भी किया। अन्य मरीजों को घर पहुंचाने के लिए उपायुक्त से करेंगे मुलाकातअधीक्षक ने सांसद को बताया कि अस्पताल में इलाज को पहुंचने वाले अन्य बीमारियों के मरीजों को लाने-ले जाने के लिए पर्यापत व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। सांसद ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे जल्द ही उपायुक्त से मुलाकात करेंगे और अन्य मरीजों को पहुंचाने के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।