
रांची. मदर्स डे यानी रविवार को पति और बच्चे की हत्या (Murder) करने की आरोपी महिला की कुएं में लाश मिली है. आशंका है कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद महिला ने कुएं में कूदकर जान (Suicide) दे दी. सोमवार सुबह राजधानी के जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित कुएं में महिला की लाश तैरती मिली. पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.आरोप है कि मदर्स डे के मौके पर सुषमा गुड़िया ने अपने पति लुकस गुड़िया और 4 वर्षीय बेटे अमित गुड़िया की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गयी थी. जानकारी मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि महिला के पति की हल्की सांसें चल रही थीं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. रविवार को विवाद के बाद सुषमा पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने घर में रखे साबल और टांगी से अपने पति और बच्चे पर कई वार कर दोनों की हत्या कर दी. इस मामले की जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. लुकस राज मिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी.वार्ड पार्षद आनंद मूर्ति सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले सुषमा ने अपने बेटे के साथ कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया था. लेकिन उस समय कॉलोनीवालों ने दोनों को बचा लिया गया था. उन्होंने बताया कि सुषमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.