
वाशिंगटन, न्यूयार्क टाइम्स। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फासी ने अपने देश की विधायिका को चेतावनी दी है कि कोरोना महामारी के कहर के बीच अगर अर्थव्यवस्था को खोलने और लॉकडाउन समाप्त करने में जल्दबाजी की जाती है तो इसके दुष्परिणाम भोगने होंगे। फासी के मुताबिक ऐसा कोई कदम बड़ी संख्या में मौतों को आमंत्रण देगा।
फासी उन चुनिंदा स्वास्थ्य विशेषज्ञों में शामिल हैं जो अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति के समक्ष अपनी राय दर्ज करा रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन राज्यों की प्रशंसा की है जो लंबे लॉकडाउन के बाद सामान्य जनजीवन फिर से खोलने में लगे हैं। कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य फासी पर जिम्मेदारी है कि वह कोविड-19 से निपटने के उपायों की दिशा और तरीका तय करें। अमेरिका में कोरोना ने भारी कहर बरपाया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अमेरिकी कांग्रेस की समिति के समक्ष अपनी गवाही दर्ज कराई। व्हाइट हाउस के एक स्टाफर के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद फासी खुद भी क्वारंटाइन हैं।
करीब तीन करोड़ लोग हुए बेरोजगार
कोरोना के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है और करीब तीन करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की बात सामने आई है। इसी का नतीजा है कि ट्रंप राज्यों पर अर्थव्यवस्था को खोलने का दबाव डाल रहे हैं।
फासी ने समिति के समक्ष कहा कि अधिकारियों को संघीय दिशा-निर्देशों पर ध्यान देना चाहिए, जो कि धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोलने पर केंद्रित हैं। फासी का कहना है कि अगर हम चेक प्वाइंट की अनदेखी करेंगे तो हमारे सामने पूरे देश में महामारी फैल जाने का खतरा होगा। अगर ऐसा हुआ तो तमाम मौतें भी होंगी और हमारी सारी कोशिशें नाकाम हो जाएंगी। फासी के अलावा कई अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी समिति के समक्ष पेश होंगे।