
चतरा. झारखंड के चतरा (Chatra) जिले की इटखोरी थाना (Itkhori Police Station) पुलिस ने सोमवार को जिले में प्रतिबंधित तृतीस सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) को बड़ा झटका दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संगठन के कट्टर नक्सली बीरेंद्र (Naxalite Birendra) उर्फ कामेश्वर उर्फ रंजीत राणा समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रिषभ झा ने कहा कि पुलिस ने इन पांच कट्टर नक्सलियों को गिरफ्तार कर तृतीय सम्मेल प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन की कमर तोड़कर रख दी है.इटखोरी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में झा ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक मराठी बंदूक, एक खोखा, दर्जनों वर्दी, नक्सली पर्चा और विभिन्न कंपनियों के 19 मोबाइल फोन समेत बिना नम्बर की टेम्पो गाड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ चतरा, हजारीबाग, लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थानों में नक्सलवाद, फिरौती, रंगदारी, मारपीट, चोरी, लूट व शस्त्र कानून के कई मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.उधर पलामू जिले में भी पुलिस को नक्सलियों (Naxal) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात माओवादी संदीप यादव उर्फ कईल यादव को दो सहयोगियों शंभू यादव और अजय यादव के साथ गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पांकी थानाक्षेत्र के हडूम गांव से रविवार को इनकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार नक्सली संदीप यादव के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन और काफी सारे जिंदा कारतूस बरामद किये. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पांकी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते तीन नक्सलियों को गिरफ्तारी किया. नक्सली संदीप यादव पर एक दर्जन से अधिक नक्सली वारदात में शामिल होने का आरोप है.