
रांची. झारखंड में आंधी, बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की चेतावनी (Weather Alert) जारी की गई है. रांची मौसम विभाग (Ranchi Meteorological Department) के अनुसार अगले तीन घंटे में गुमला, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा और बोकारो में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) हो सकती है. इस दौरान वज्रपात (Thunderclap) होने की भी आशंका है. ऐसे में इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. झारखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश रुक-रुक कर जारी है. बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी के कारण लोगों के घर और पेड़ों को क्षति पहुंची है.राजधानी समेत पूरे झारखंड में अगले तीन दिन यानी 15 मई तक आंधी के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. रांची मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उत्तरी भाग से लेकर छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग तक एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. राज्य में प्री मानसून भी सक्रिय है. नम हवाओं के अनुकूल रुख होने के कारण गर्मी बढ़ते ही मौसम बदल रहा है.राजधानी में गत रविवार को दोपहर बाद अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री पहुंचते ही मौसम ने करवट लिया. आसमान में घने बादल छाए और तेज हवा के साथ 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग रांची के निदेशक डा एसडी कोटाल ने कहा कि अगले तीन दिनों तक राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम का उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इस दौरान तापमान बढ़ते ही आंधी के साथ बारिश हो सकती है.