
गिरिडीह जिला के बिरनी स्थित धर्मपुर गांव में पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। मृतक के घरवालों ने बताया कि गांव के बासुदेव महतो सोमवार शाम उनके पिता शूकर महतो से उलझ गए। जब पिता ने इसका विरोध किया तो बासुदेव व उनके चार पुत्रों ने लाठी डंडे से मारकर उनके पिता को लहूलुहान कर दिया। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें गिरिडीह ले जाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई है। शुकर रिटायर्ड सीसीएल कर्मी थे।बताया गया कि बासुदेव महतो का समाज के लोगों ने बहिष्कार कर रखा है। बावजूद कुछ लोग उनसे बातचीत करते थे। शुकर महतो ग्रामीणों को इससे रोकते थे। कहते हैं इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और यह घटना घटी।