
गया । लॉकडाउन में साइकिल से अपने गांव कोच डीह आ रहे प्रवासी कामगार की रायबरेली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक कामगार अपने कुछ साथियों के साथ गांव लौट रहा था। अब उसका शव मंगलवार को गांव पहुंचा। उसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिव कुमार चौहान नई दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन में कंपनी में काम बंद हो गया। उसके बाद वह कुछ साथियों के साथ साइकिल से घर लौट रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी, पांच पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया। कामगार की मौत पर पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र आजाद ने सरकार से उसके परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बीडीओ प्रदीप चौधरी ने कबीर अंत्येष्टी के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक स्वजनों को दिया।