
प्रखंड के पंचायत भवन कोरंटाइन में बाहर से आने वाले मजदूरों को कोरंटाइन करने पर केंद्र में बेवजह हंगामा, मारपीट और अभद्र व्यवहार के विरुद्ध तीन प्रवासी मजदूरों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथिमकी दर्ज कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार के देर शाम बेलाही पंचायत भवन कोरंटाइन में महेंद्र यादव पिता सुखदेव यादव, बहेरा पंचायत भवन में सकलदेव साव पिता रामाधीन साव और पडरिया पंचायत भवन में रितेश यादव पिता जगदीश यादव द्वारा बेवजह कोरंटाइन केंद्र में हंगामा, मारपीट, गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार करने के शिकायत मिला था। पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों प्रवासी मजदूर मुंबई से लौटे थे और जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरंटाइन किया गया था।