
जुगसलाई निवासी और जुगसलाई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पीओ एन कुमारी को साइबर अपराधियों ने शिकार बना लिया। बैंककर्मी के खाते से ठगों ने 24 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस मामले में एन कुमारी ने सोमवार को बिष्टूपुर साइबर थाने में लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है। शिकायत में बैंककर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 8 मई को कुछ कागजात कूरियर से रांची भेजवाना था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन कूरियर कंपनी का नंबर सर्च किया। इंटरनेट से मिले नंबर पर कॉल करने पर बात नहीं हो सकी। 9 मई को उन्हें मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें उन्हें एक लिंक भेजा गया। उसमें क्लिक करने पर कुछ जानकारियां मांगी गई। जानकारी साझा.