
पश्चिम बंगाल के लिए भी पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ई-पास जारी करने लगा है। अब पश्चिम बंगाल सरकार ने रोक हटा ली है। पूरे आठ दिन बाद यह रोक हटी है। बीते 3 मई की सुबह पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड से लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया था।इसके कारण पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान से पास लेकर पश्चिम बंगाल सीमा पर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा था। इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय ने सोमवार को दूसरे राज्यों के लिए 314 ई-पास जारी किए। 3 मई के बाद से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कुल 2524 ऑनलाइन पास जारी किए हैं और मात्र एक ही आवेदन लंबित है। जहां तक आवेदन करने का सवाल है, यह संख्या 3363 है। इनमें से 838 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। जो आवेदन खारिज हुए हैं उनमें अधिकांश आने के लिए डाले गए आवेदन हैं। आने वाला पास संबंधित जिले के प्रशासन की ओर से जारी होता है। इस अड़चन के समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।