
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग में सोमवार को कोरोना के 420 संदिग्ध मरीजों के नमूने की जांच हुई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं 40 नमूनों की जांच प्रक्रिया जारी है, लेकिन रिपोर्ट मंगलवार को आने की उम्मीद है। इसमें कोल्हान के तीनों जिला के नमूने शामिल हैं। इधर, सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद के अनुसार सोमवार को 184 नमूना सर्विलांस टीम ने एकत्र किया है। इससे जिले में अबतक 3376 नमूने एकत्र हो चुके हैं। 2910 की रिपोर्ट निगेटिव है। 413 नमूने की जांच जारी है। सिविल सर्जन ने कहा, टीएमएच में 22 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है।जिले में बाहर से आने वालों के 79 नमूने: जमशेदपुर में दूसरे राज्य और जिले से आने वाले 80 लोगों का नमूना जिला सर्विलांस मोबाइल टीम ने जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। इनमें जुगसलाई 31, मानगो 26, कदमा 5, टुइलाडुंगरी 1, एमजीएम से 16 नमूने लिए। वहीं, रामाधीन बगान से एक शव का भी नमूना लिया गया।