
लातेहार. झारखंड की राजधानी रांची से 110 किमी दूर नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जिला मुख्यालय के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मजदूर (Laborer) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद जिला प्रशासन में हलचल तेज है. इसी के साथ लातेहार राज्य का 15वां कोरोना प्रभावित जिला बन गया है.जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव शख्स बरवाडीह प्रखंड के एक गांव का निवासी है. वह लंबे समय से हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता था. लेकिन लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद वह चार दिन पहले हैदराबाद से लातेहार पहुंचा. जिसके बाद उसको जिला प्रशासन के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई.जिले में पहला केस सामने आने पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. अधिकारियों ने आम जनता से धैर्य बनाए रखते हुए कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का अफवाह ना फैलाने की अपील की है. साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आग्रह किया गया है. जिले के सिविल सर्जन डॉ एसपी शर्मा ने बताया कि लातेहार में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मरीज मिला है. संक्रमित शख्स कुछ दिन पहले हैदराबाद से लातेहार आया था. यहां कोरोना जांच के लिए उसका सैम्पल लिया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.