
बेरमो कोयलांचल में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम के पानी भरे बंद ढोरी माइंस में गिरने से पंप चालक सीसीएलकर्मी बाबूलाल भुईयां (57) की मौत हो गई, जबकि उसका सहयोगी सीसीएलकर्मी ताहिर की जान बच गई। मृतक बाबूलाल नगर परिषद फुसरो क्षेत्र के पांच नंबर धौड़ा के रहनेवाले थे।ड्यूटी के दौरान पानी निकालने के लिए पंप चालू करने के बाद बाबूलाल माइंस के किनारे बने शेड के नीचे चले गये। ताहिर भी साथ में था। जब आंधी आई तो बाबूलाल ने शेड को पकड़ लिया, लेकिन तेज आंधी के कारण वह शेड सहित माइंस में जा गिरे। वहीं ताहिर ने फर्श पकड़ ली, इसलिए वह बच गया। सीसीएलकर्मी को निकालने के लिए पेटरवार के खेतको से गोताखोरों को बुलाया गया। शाम करीब 6 बजे उनका शव बाहर निकाला गया। शव को सीसीएल केन्द्रीय अस्पताल ढोरी के मॉर्चरी में रखवा दिया गया। बेरमो थाना प्रभारी सुधीर सुरीन ने कहा कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। घटना के बाद बड़े पुत्र जलेश्वर भुईयां को नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई।