
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद को लेकर सोनपुर मंडल आरक्षण काउंटर खोलने की तैयारी में जुट गया है। इस संबंध में मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य ने पत्र जारी कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगडिय़ा व नौगछिया के मुख्य वाणिज्य निरीक्षण, सीटीआइ व आरक्षण काउंटर के सीआरएस को सूचना दी है। इसमें निर्देशित किया गया है कि रेलवे बोर्ड द्वारा 12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें बरौनी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। जिस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन खुलेगी। रास्ते में जिस स्टेशन पर ठहराव होगा वहां रूट चार्ट निकालना होगा। चार्ट को वर्तमान प्रावधनों के अनुसार ट्रेन कंडक्टर को हस्तांतरण करने के साथ संबधित सभी विभागों से समन्वय बनाकर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते सभी वाणिज्य औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
ई-टिकट से बुकिंग हो रही
वाणिज्य नियंत्रक को यात्रियों का पूरा ब्योरा नोट कराया जाएगा। वाणिज्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि ई-टिकट से बुकिंग हो रही है। उधर, अधिकारी का निर्देश मिलने के बाद कर्मियों ने आरक्षण काउंटर को सैनिटाइज करवाने की पहल शुरू कर दी है। साथ ही आरक्षण काउंटर के कर्मियों को भी मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।