
पटना । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को संबल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। इसपर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है। विपक्ष ने इसे लेकर केंद्र व राज्य सरकारों पर सवाल खड़े किए हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से उनके द्वारा पहले घोषित आर्थिक पैकेज और वादों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
तेजस्वी ने नीतीश से मांगी पहले पैकेज की स्टेटस रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने 2015 में नाटकीय ढंग से बिहार के विकास के लिए 1.65 लाख करोड़ के भारी-भरकम पैकेज की घोषणा की थी। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वे उस पैकेज की केंद्र से प्राप्त और खर्च धनराशि पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें या उसे लेकर एक बयान जारी करें।
आरजेडी सांसद का सवाल: क्या है घोषणा का ब्लू प्रिंट?
प्रधानमंत्री की घोषणा पर अन्य विपक्षी नेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आरजेडी के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता व स्वदेशी आदि की अच्छी बातें की, लेकिन इसका ब्लूप्रिंट क्या है, यह नहीं बताया। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत संदेश दिए। उनमें कुछ अच्छे संदेश भी थे, लेकिन वे हमारे देश के 70 फीसद लोगों की जिंदगी में कैसे बदलाव लाएंगे, उससे कोई संबंध नहीं था।
आरएलएसपी की मांग: बिहार को भी दें 1.50 लाख करोड़
पीएम के समर्थन में खड़ा एनडीए, पैकेज का किया स्वागत
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन बिहार कब आत्मनिर्भर बनेगा? प्रधानमंत्री बिहार को 1.50 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दें। बिहार को उनसे बहुत उम्मीद है। जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सवाल उठाए हैं।
पीएम के समर्थन में खड़ा एनडीए, पैकेज का किया स्वागत
उधर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल प्रधानमंत्री की घोषणा के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने समर्थन की घोषणा की है तो जनता दल यूनाइटेड ने भी विरोध नहीं किया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री के पैकेज का स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी इसका स्वागत किया है। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी कहा है कि केंद्र की इस पहल से देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। खास बात यह है कि जेडीयू ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसने इसका विरोध नहीं किया है। माना जा रहा है कि जेडीयू प्रतिक्रिया देने से पहले पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का इंतजार कर रहा है।