
गढ़वा. दूसरे राज्यों में फंसे जिले के प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) के लिए गढ़वा प्रशासन ने अनूठा प्रयास किया है. प्रशासन ने खैरियत पोर्टल (Khairiyat Portal) लॉन्च किया है. इसके जरिये मजदूरों के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी. साथ ही कौशल के अनुसार उन्हें रोजगार भी दिया जाएगा. एनआईसी द्वारा विकसित इस पोर्टल को उपायुक्त हर्ष मंगला ने मंगलवार को लॉन्च किया.प्रवासी मजदूरों को यह पोर्टल काफी पसंद आ रहा है. लॉन्च होने के 12 घंटे के अंदर इस पोर्टल में 60 लोगों ने पंजीयन कराया. हालांकि इनमें प्रवासी मजदूरों के अलावा कुछ बेरोजगार नौजवान भी हैं, जिन्हें नौकरी पाने की जल्दबाजी है. श्रम विभाग के मुताबिक गढ़वा में 17 हजार प्रवासी मजदूर पंजीकृत हैं, जबकि 23 हजार गैर पंजीकृत मजदूर भी हैं. इनमें से अधिकांश मजदूर इस लॉकडाउन में बाहर से घर लौट चुके हैं, जबकि कुछ राह में हैं.पोर्टल पर मजदूरों से उनकी स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांगी जा रही है. जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जिन्हें भी कोरोना से संबंधित परेशानी होगी, उनकी सूचना को गोपनीय रखा जाएगा. संबंधित बीडीओ से जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोर्टल काफी सरल बनाया गया है. मात्र कुछ सवालों का जवाब देकर इसे सबमिट किया जा सकता है. मजदूर घर बैठे कोरोना संदिग्ध की सूचना इस पोर्टल के जरिये जिला प्रशासन को दे सकते हैं