
रांची. लॉकडाउन के दौरान राजधानी में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे की बड़ी खेप को जब्त किया. पुलिस ने इस सिलसिले में एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि लॉकडाउन में जिन आवश्यक वस्तुओं को छूट दी गयी है, उसी की आड़ में नशे के कारोबार को तस्कर अंजाम दे रहे हैं.नशे के कारोबारियों ने इस लॉकडाउन में भी अपने लिए रास्ता निकाल लिया है. राजधानी में अफीम की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि पुलिस भी चौकन्नी है. इसी का परिणाम है कि पुलिस को बुधवार को सफलता हाथ लगी. रांची के पंडरा ओपी इलाके में पुलिस ने मालवाहक ऑटो से 9 बोरा डोडा बरामद किया. इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर छानबीन की गई तो वह तस्कर निकला. वह खुद के ऑटो से तस्करी को अंजाम देता था.गिरफ्तार तस्कर जयकुमार राय राजधानी के रातु थानाक्षेत्र का रहने वाला है. उसने ऑटो में डोडे के बोरों को तरबूज के नीचे ढक रखा था. पुलिस उससे पूछताछ कर ये जानकारी जुटाने में लगी है कि वह कितने दिनों से इस कारोबार में लिप्त था. नशे की खेप को उसने राजधानी के किन -किन इलाकों में खपाया है. आरोपी बताया कि वह नशे की इस खेप को खूंटी के मुरहू इलाके से लेकर आ रहा था. डोडे को रांची के ही विभिन्न हिस्सों में उसे खपाना था.