
मुंगेर । कोरोना संक्रमण को लेकर कंटेनमेंट जोन घोषित मुंगेर जिले के जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 18, 20, 21, 23 में लॉकडाउन के 50 वें दिन भी पुलिसिया चौकसी जारी है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवान कंटेनमेंट जोन में लगातार गश्ती कर रहे हैं। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में नए मरीज मिलने का सिलसिला थमने के बाद लोग यह उम्मीद लगा रहे हैं कि जल्द ही हालात पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे।
जिस रफ्तार से जमालपुर के सदर बाजार इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा और बिहार में टॉप पायदान पर जमालपुर पहुंच गया। उसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मियों ने जिस तत्परता से काम किया, उसकी तारीफ शहर के बुद्धिजीवी भी कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों के हर संभव सहयोग करने के लिए जमालपुर पुलिस 24 घंटे तत्पर रहती है। घरेलू उपयोग की सामग्री की आपूर्ति भी कंटेनमेंट जोन में जारी है। इस दौरान शारीरिक दूरी के अनुपालन को लेकर विशेष सावधानी बरती जाती है। विदित हो कि जिले में 122 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें से 65 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अभी भी जिला में 56 एक्टिव मामले हैं।