
कोविड-19 के ऑपरेशन में लगी हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना काल में ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल की है। सरकार के आठ प्रमुख विभागों के सचिव बदले गए हैं। इनमें से अधिकतर रघुवर राज में ही बैठाए गए थे।
अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल झारखंड के नए विकास आयुक्त बनाए गए हैं। उनकी जगह हिमानी पांडेय को योजना सह वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। हिमानी पांडेय अभी एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग की सचिव थीं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव बनाए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण विकास सचिव अविनाश कुमार का तबादला महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में हुआ है।आराधना पटनायक को ग्रामीण विकास सचिव बनाया गया है। राहुल शर्मा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की कमान सौंपी गई है। विनय चौबे को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अमिताभ कौशल को एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। प्रशांत कुमार पेयजल एवं स्वच्छता सचिव बनाए गए हैं। पूजा सिंघल को पर्यटन विभाग का सचिव बनाया गया है। भोर सिंह यादव वाणिज्यकर आयुक्त बनाए गए हैं।