
सिवान । कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद हैं। ऐसे अपराध की खबरें कम ही सुर्खियां बन रही हैं। इसके बावजूद सिवान में शुक्रवार की सुबह हत्या ने सनसनी मचा दी है।दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस बीच मारपीट में धारदार हथियार से वारकर एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की हत्या कर दी गई। आरोपित शिक्षक का ही पट्टीदार है। वहीं बीच बचाव करने गए शिक्षक के भाई को भी जख्मी कर दिया गया। मृतक की पहचान बगौरा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। आरोपित रामजी प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि बगौरा निवासी सुनील कुमार एक प्राइवेड स्कूल में शिक्षक हैं। उनका जमीन को लेकर पट्टीदार रामजी प्रसाद से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष भिड़ गए। इसी दौरान रामजी प्रसाद ने हसुआ से सुनील के पेट में वार कर दिया, इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि बचाव में आये शिक्षक सुनील कुमार के भाई बलिराम कुमार पर भी रामजी ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। वारदात के बाद सूचना मिलने पर दारौंदा पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मौके से आरोपित रामजी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सुनील के भाई का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं मृतक सुनील कुमार के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।