
बोकारो. उतरप्रदेश के औरैया सड़क दुघर्टना (Auraiya Road Accident) में झारखंड के बोकारो (Bokaro) के सात मजदूरों (Laborers) मौत हो गई. ये सभी बोकारो के चास प्रखण्ड के रहने वाले थे. मृतकों में से चार गोपालपुर, दो खीराबेड़ा और एक बाबूडीह गांव का निवासी था. सभी मजदूर राजस्थान में मार्बल फैक्ट्री में काम करते थे. घटना की सूचना मिलते ही तीनों गांव में मातम पसर गया है.इससे पहले घटना पर दुख जताते हुए सीएम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी राज्य सरकारों से पैदल चल रहे मजदूरों की जानकारी साझा करने की अपील की. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि ये दुखद घटना है. राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि सभी डीसी को सड़क और रेल पटरी पर पैदल चलकर जाने वालों पर नजर रखने को कहा गया है. साथ ही सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. जिससे कोई हादसा ना हो. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि सरकार उन्हें लाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर रही हैं.उत्तर प्रदेश के औरेया में शनिवार तड़के 3 से 3.30 बजे के बीच मजदूरों से भरी एक डीसीएम सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक ने इस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गये. घायकों के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में सुनाई दी. वहीं अंधेरा होने की वजह से मजदूरों को मदद मिलने में देरी हुई. इसलिए कई मजदूरों की इलाज के अभाव में मौत हो गई. टक्कर की वजह से डीसीएम चकनाचूर हो गया. ये मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. सभी मजदूर राजस्थान से दिल्ली पहुंचे थे और यहां से गोरखपुर जा रहे थे.