
गढ़वा. तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले से गढ़वा लौट रहे 21 मजदूर (Laborers) 12 मई को सड़क हादसे (Road Accident) के शिकार हो गये. इनमें से चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में से तीन गढ़वा जिले के थे, जबकि एक यूपी का रहने वाला था. गुरुवार रात मजदूरों के शव और 17 घायलों को गढ़वा लाया गया. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के शव को उनके गांव भेज दिये गये.घायल मजदूरों ने बताया कि 21 मजदूर तेलंगाना सरकार की अनुमति के बिना 11 मई को पैदल गढ़वा के लिए निकले थे. ये लोग अलग-अलग सवारी से नागपुर हाइवे पहुंचे. वहां से कोई वाहन नहीं मिला, तो पैदल आगे बढ़ने लगे. 15 किलोमीटर आगे बढ़ने पर इन्हें एक टाटा मैजिक मिला. दो-दो सौ रुपये देकर ये लोग उस पर चढ़ गये. करीब 110 किलोमीटर आगे बढ़ने पर गाड़ी का टायर फट गया और वह पलट गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गये.नागपुर जिला प्रशासन ने वाहन का इंतजाम कर तीनों शव और 17 घायलों को गढ़वा पहुंचाया. गुरुवार देर रात ये लोग गढ़वा पहुंचे. घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्वारंटाइन कर इनका इलाज जारी है.