
लोहरदगा. कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, झारखंड के लोहरदगा (Lohardaga) जिले में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन करने पर पुलिस ने 17 लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिले के सेन्हा में बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने वाले 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने सेन्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन सभी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं एवं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए रोक के बावजूद भीड़ जमा करके नमाज अदा की.इसमें कहा गया है कि इन लोगों ने न तो मास्क का प्रयोग किया और न ही एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.उल्लेखनीय है कि झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 12 नये मरीज सामने आए. इनमें से 4 गढ़वा, 6 हजारीबाग और एक-एक धनबाद एवं पश्चिमी सिंहभूम में मिले हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 215 हो गया है. हालांकि इनमें से 97 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. तीन की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 115 मरीजों का इलाज जारी है.