
बक्सर । कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन के बीच गुजरात के राजकोट से आयी प्रवासी महिला ने शनिवार की सुबह चौसा प्रखंड संसाधन केंद्र में बने आइसोलेशन केंद्र में बच्ची को जन्म दिया। महिला और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं। कोरोना के डर के बीच जन्मी इस बच्ची के लिए कोरोना वारियर्स नर्सों ने गाना गाया और लोग देखकर खुश हुए।
महिला कंचन देवी अपने पति धर्मेद्र राजभर के साथ 4 मई को बक्सर आई थी, जिसके बाद पति के साथ उसे डिहरी में क्वारंटाइन किया गया था। ये लोग बक्सर जिले के चुन्नी के बघेलवा गांव के निवासी हैं।
महिला 4 को बक्सर आई थी। रेड जोन से आने के कारण महिला का स्वाव सैंपल जांच के लिए भेज गया है, इस बीच आज सुबह उसका प्रसव कराया गया। आइसोलेशन वार्ड में खुशी का माहौल था, वार्ड को सजाने के बाद वहां मौजूद चिकित्सा कर्मियों और आशा कर्मियों ने शोहर गाये और बच्ची की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।