
समस्तीपुर । जिला अंतर्गत रोसड़ा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हाे गई। यह घटना रोसड़ा हथौड़ी पथ पर गेहूंमाना मुरादपुर के निकट हुई। मृतक की पहचान थाना के एशैत गांव निवासी भूप कमती के रूप में हुई। वे रोसड़ा बाजार से दुकान के लिए सामान लेकर लौट रहे थे। सामने से तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप रौंदते हुए भाग निकला। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।