
पटना । बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अभी तक राज्य में 1178 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जबकि मृतकाें की संख्या आठ हो चुकी है। राजधानी पटना में भी संक्रमण का आंकड़ा सौ पार कर चुका है।
शनिवार को मिले अब तक के सर्वाधिक 145 पॉजिटिव
शनिवार को राज्य में कुल 145 रिकार्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। यह किसी एक दिन अभी तक मिले मरीजों की सर्वाािक संख्या है। इसके पहले एक दिन में 130 मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत भी हो गई। शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 15 मरीजों ने इस महामारी का पराजित भी किया। 1इसके साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या 453 हो गई है।
पटना में बीएमपी के 24 जवान सहित 106 संक्रमित
पटना में अब तक 106 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें आधे खाजपुरा इलाके के हैं। उस हॉट-स्पॉट को सील कर दिया गया है। पटना के कुल संक्रमितों में अकेले बिहार सैन्य पुलिस बल (बीएमपी) के 24 जवान शामिल हैं। मुंगेर के बाद पटना से ही अब तक के सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं।
खगडि़या में आठवें कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत
शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत भी हो गई। वह 13 मई को मुंबई से खगडिय़ा लौटा था। उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है। उसके साथ राज्य में कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।