
दुमका. झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, उपराजधानी दुमका में दोनों कोरोना मरीजों के लगातार दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद हर्ष का माहौल है. रविवार को दोनों मरीजों को कोविड-19 (COVID-19) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.5 मई को जिले में कोरोना संक्रमण के दो मरीज मिले थे. दोनों सरैयाहाट प्रखंड़ के रहने वाले थे जिसका ट्रैवल हिस्ट्री गुड़गांव का था. 15 मई को दोनों का तीसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो निगेटिव आया. लगातार दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. डीएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड़ में भर्ती दोनों मरीज को घर भेज दिया गया.डीएमसीएच के मुख्य द्वार पर डीसी, एसडीओ सहित तमाम पदाधिकारियों ने दोनों के उपर फूलों की वर्षा कर घर के लिए विदा किया. डीएमसीएच से निकलते ही दोनों ने सबसे पहले ईश्वर को प्रणाम किया फिर लेने आए मां को चरणस्पर्श किया. कोरोना से जंग जीतने के बाद बाहर निकलने पर परिजनों की आंखें नम थी.इस मौके पर डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिला कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन जिला फिलहाल ऑरेंज जोन की श्रेणी में माना जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना का पहला केस मिलने के 28 दिन तक अगर कोई दूसरा नया केस नहीं मिलता है तब जिला ग्रीन जोन में माना जाएगा.