
ओड़िशा के रास्ते जामशोल पुल होते हुए करीब 200 मजदूरों का जत्था झारखंड सीमा में प्रवेश किया। चेकनाका पर तैनात पुलिस बल एवं पदाधिकारियों ने जब इन्हें रोका तो नाराज प्रवासी मजदूरों ने पुल को जाम कर दिया।आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु व महाराष्ट्र आदि राज्यों से हाइवे के रास्ते पैदल झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश जा रहे इन मजदूरों ने अपनी व्यथा बतायी। लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद जमा-पूंजी खत्म हो जाने के बाद ये अपने-अपने घरों को चल पड़े। शनिवार को चेकनाका पर तैनात पदाधिकारियों से सूचना पाकर बीडीओ राजेश कुमार साहू तथा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, रवि कुमार, टिंकू वर्मा आदि दल बल के साथ नाका पर पहुंचे और और सभी मजदूरों की डाटा एंट्री करवायी। जबरन रोके जाने से नाराज इन मजदूरों ने पुल को आधा घंटे तक जाम रखा। बाद में अधिकारियों ने इन्हें समझाया और सभी को भोजन का पैकेट तथा पानी बोतल का दिया। इन्हें बस के माध्यम से इन्हें इनके गंतव्य को भेजे जाने की व्यवस्था की गई।