
रांची. राजधानी में इनदिनों पुलिस (Police) पर हमले की घटना बढ़ती जा रही है. हिंदपीढ़ी के बाद रविवार शाम कांके इलाके में पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी हुई. ग्रामीणों (Villagers) के इस हमले में कांके थानाप्रभारी और उनके बॉडीगार्ड घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक जमीन नापने को लेकर नगड़ी चौरा गांव में दो पक्षों में विवाद और फायरिंग हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर ही हमला बोल दिया. इस हमले में कांके थानाप्रभारी समेत चार लोग घायल हो गये.जानकारी के मुताबिक कुछ युवक जमीन की मापी के लिए नगड़ी लॉ यूनिवर्सिटी के समीप नगड़ी चौरा गांव पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों से इनका विवाद हो गया. विवाद में युवकों की ओर से फायरिंग कर दी गई. जिससे ग्रामीण उग्र हो गये युवकों पर जमकर पथराव शुरू कर दिया. गांववालों ने युवकों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. और दो युवकों को पकड़ जमकर पीट डाला.मामले की सूचना मिलते ही कांके पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों इतने आक्रोशित थे कि पुलिस पर भी हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस भी जमकर पथराव किया. इसी पत्थरबाजी में थानाप्रभारी विनय कुमार सिंह और उनका बॉडीगार्ड घायल हो गए. बाद में स्थिति को नियंत्रित करने लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया. तब पुलिसवालों ने ग्रामीणों को खदेड़ा स्थिति नियंत्रण में किया. इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. वहीं इस घटना में घायल युवकों ने कांके स्थित एक सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ की.