
मधुबनी । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को भी खुटौना क्वारंटाइन सेंटर में आवासित आठ लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है। शनिवार को अलग-अलग प्रखंडों के 20 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। आज जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई वे सभी बाहर से आए हैं। सभी को खुटौना में प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। खुटौना के पीएचसी प्रभारी ने आठ लोगों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते कहा कि सभी को जयनगर आइसोलेशन सेंटर भेजा जा रहा है।
बता दें कि शनिवार को जिले कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए। शनिवार को 20 व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव से संक्रमित पाए गए थे। शुक्रवार को भी दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, जिले में सबसे पहले संक्रमित पाए गए पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।