
जमुई। दिल्ली से झाझा आ रहे बाइक सवार एक प्रवासी म•ादूर और एक बालक की मौत गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि एक अन्य म•ादूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। घटना गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना अंतर्गत एनएच पर हुई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बुड़नेर गांव निवासी 32 वर्षीय अमजद अंसारी और कर्माबोड़बा गांव निवासी मु. आलम के 10 वर्षीय पुत्र मु. दानिश के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव निवासी मु. नियाज के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गोपालगंज एसपी के तत्परता से शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। सोमवार की शाम स्वजन शव को लेकर गोपालगंज से जमुई के लिए रवाना हुए। सभी लोग दिल्ली के साहिबाबाद झंडापुर में म•ादूरी करते थे। लॉकडाउन को लेकर चार बाइक से 11 लोग अपने घर आ रहे थे। गोपालगंज के मांझागढ़ के एनएच पर ट्रक की चपेट में दो बाइक आ गया जिससे घटना स्थल पर ही एक बालक व एक म•ादूर की मौत हो गई। इधर मौत के बाद स्वजनों में मातम छा गया देखते ही देखते पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी का रो – रो कर बुरा हाल हो रहा है। स्वजन की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। देखने आए सभी लोगों की आंखें नम हो गई। मृतक को चार पुत्री है। अमजद की मौत के बाद चार बेटी का भार उसकी पत्नी के कंधों पर आ गई है। घटना के बाद सुन्नी उलेमा बोर्ड के जिला सचिव जियाउर रसूल गफ्फरी ने पीड़ित स्वजन का ढांढस बंधाया।