
बोकारो. पैसों के विवाद में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ठेकेदार अनिल कुमार सिंह को गोली मार दी गई. घटना रविवार रात की है. गोली मारकर दो हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर घर से बाहर आए लोगों ने ठेकेदार को तत्काल बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और छानबीन की. ठेकेदार को बाएं बांह में गोली लगी. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया. घटना हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ की है.घायल अनिल सिंह ने बताया कि वह अपना काम खत्म कर बोकारो स्टील प्लांट से घर लौटा था. रात नौ बजे सेक्टर आठ स्थित आवास पर उसको प्रवीण गोसांई ने नीचे आने के लिए आवाज दिया. जब वह नीचे आया, तो उसका एक साथी राजन कुमार सिंह भी वहां खड़ा था. जबतक वह कुछ समझ पाता, राजन सिंह ने बंदूक उसके सीने पर तान दी. वह धक्का देकर भागने का लगा, तो राजन ने उसपर गोली चला दी.ठेकेदार की माने तो उसने आरोपियों को पांच लाख रुपए कर्ज दिए हैं. पैसों को वापस लौटाने के लिए कई दिनों से दबाव बना रहे थे. इसी वजह से इस घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया. वहीं हल्ला होने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी और हरला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने कहा कि पैसों की लेनदेन में विवाद हुआ है. उसी विवाद में गोली मारी गई. पुलिस दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.